लखनऊ मोहर्रम में ताज़िया निकलने और घर में रखने की मांग को लेकर मौलाना कल्बे जवाद दो दिवसीय धरने पर बैठे हैं
मौलाना सैफ़ अब्बास ने कहा अज़ादारी को लेकर हमारे बुजुर्ग ओलेमा जो मुहीम चला रहे हम उनके साथ है
कोविड-19 की जो गाइडलाइन है उसको हर कोई मान रहा है, लेकिन सोशल डिस्टेसिंग के नाम पर उत्पीड़न न किया जाए- सैफ़ अब्बास
इमामबाड़ो की कैपासिटी के हिसाब से मजलिस की परमीशन दी जाए- सैफ़ अब्बास
ताज़िया से लोगो का रोज़गार भी जुड़ा है, मोहर्रम के दस की कमाई से कई लोगो का कई महीने का खर्च भी निकलता है- सैफ़ अब्बास