मौलाना साएम मेहंदी बने शिया पर्सनल लॉ बोर्ड के नए अध्यक्ष

    0
    144

    लखनऊ 16 11 2019  शिया पर्सनल लॉ बोर्ड की बैठक अवध प्वांइट पर हुई जिसमें शिया पर्सनल लॉ बोर्ड के नए अध्यक्ष का चुनाव किया गया।
    सर्वसम्मति से मौलाना साएम मेहंदी को नया अध्यक्ष चुना गया।
    मिर्जा मोहम्मद अशफाक के इंतकाल के बाद नए अध्यक्ष का चुनाव होना था।
    अवध पॉइंट में हुई शिया पर्सनल लॉ बोर्ड की बैठक में बोर्ड के सभी सदस्य जमा हुए। तमाम पदाधिकारियों की मौजूदगी में अध्यक्ष का चुनाव हुआ।
    प्रवक्ता मौलाना यासूब अब्बास के प्रस्ताव पर सभी मेम्बर ने रज़ामन्दी जताई।
    यह भी ऐलान किया गया कि बोर्ड का सालाना जलसा 8 दिसंबर को कन्वेंशन सेंटर लखनऊ में होगा।

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here