मौलाना सलमान हुसैन का हंगामा.फिर नदवा दफ्तर की वज़ाहत

    0
    155

    भारत के सबसे विवादित इस्लामिक स्कॉलर मौलाना सलमान हुसैनी नदवी ने सबसे प्रतिष्ठित मदरसे दारुल उलूम नदवातुल उलेमा लखनऊ में हंगामा खड़ा कर दिया, मौलाना नदवी एक वरिष्ठ उस्ताद हैं।
    वह अपने विवादित और भड़काऊ भाषणों के लिये सुर्खियों में रहते हैं,जिसके कारण नदवा पर आँच आती रही है।
    इस बार मौलाना सलमान हुसैनी, नदवे का तख़्तापलट करने की तैयारी में लग रहे हैं, जिसके चलते कई दिनों से नदवे के जिम्मेदारों के बीच माहौल गर्माया हुआ था।
    नदवे के जिम्मेदार लोगों ने मौलाना नदवी को समझाने की कोशिश की मगर बात नहीं बनी।सलमान हुसैनी ने गुरुवार को नदवे में बाहर से लोगो को बुलाकर बवाल कर दिया।
    नदवे के जिम्मेदारों ने इनके विरुद्ध कार्यवाही करने के लिए वीडियो और फ़ोटो में पहचान की है।
    नदवा ओल्ड बोयज़ एसोसिएशन के महासचिव एम यू नदवी ने बताया कि मौलाना सलमान इस बार किसी बड़ी साज़िश का शिकार बन चुके हैं और नदवे को तोड़ने का काम कर रहे हैं।
    हालांकि नदवा दफ्तर की तरफ से इस बात की वज़ाहत की गई है कि ऐसा कुछ नहीं है यह सिर्फ बदनाम करने की साज़िश है। दफ्तर से कहा गया है कि सलमान हुसैन नदवी द्वारा जो चीजें खुद से सिलेबस में शामिल की गई उसे हटा दिया गया है क्योंकि सहाबा किराम के खिलाफ कुछ चीजें ठीक नहीं थी।
    हालांकि सलमान हुसैन नदवी ने खुद को सही ठहराया है।

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here