अंजुमने गुलदस्ते हैदरी मुसाहिबगंज लखनऊ के तत्वावधान में आयोजित होने वाली शब्बेदारी की 110वीं वर्षगांठ बड़े जोर और शोर के साथ मनाई जा रही है।
मुसालमे की मजलिस को आल इंडिया शिया पर्सनल लॉ बोर्ड के प्रवक्ता और खतीबे अकबर मिर्जा मोहम्मद अतहर मरहूम के पुत्र मिर्ज़ा यासूब अब्बास ने संबोधित किया। मिर्ज़ा यासूब अब्बास समाज सेवा के लिए प्रसिद्ध हैं। इस मौके पर उन्हें अंजुमने गुलदस्ते हैदरी की तरफ से सम्मानित किया गया।