मौलाना यासूब अब्बास की ग़रीब और जरुरतमंद की मदद करने की अपील।

    0
    180

    आल इंडिया शिया पर्सनल लॉ बोर्ड के प्रवक्ता मौलाना डॉ यासूब अब्बास ने एक वीडियो जारी करके ग़रीब और जरुरतमंद की मदद करने की अपील की है और कहा कि 21 दिन का लाकडाउन बहुत सख़्त और मुश्किल है मगर इंसानियत की बका के लिए जरूरी है। उन्होंने कहा कि अपना पेट भरने से पहले अपने आस पास गरीब और जरूरतमंद व्यक्ति का खास ख्याल रखें। उन्होंने कहा कि हज़रत अली अलैहिस्सलाम ने जब मालिके अशतर को गवर्नर बनाया तो कहा कि मालिक सिर्फ अपने दीनी भाइयों की नहीं बल्कि हर इंसान की मदद करना। उन्होंने बताया कि हज़रत अली अलैहिस्सलाम ने फरमाया है कि कुछ ऐसे लोग हैं जिन्हें गुरबत खाने ना दे और ग़ैरत हाथ फैलाने ना दे ऐसे लोगों को तलाश करो और मदद करो। डॉ यासूब अब्बास ने कहा कि सभी जरुरतमंद लोगों की मदद करो कहीं ऐसा न हो कि कोरोनावायरस से इंसान बच जाए मगर भूख से जान गंवा बैठे। उन्होंने खास तौर से ज़ोर देते हुए कहा कि बगैर किसी मज़हब, जात पात, धर्म, जाति के भेदभाव के इंसान की मदद करें। इसी से अल्लाह उसके रसूल और एहलेबैत अ.स खुश होंगे।

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here