मौलाना ख़ालिद रशीद फरंगी महली ने जारी की रमज़ान एडवाइज़री।

    0
    162

    लखनऊ 13 अप्रैल 2020 रमज़ान को लेकर मौलाना खालिद रशीद फरंगी महली ने एडवाइज़री जारी की है।
    उन्होंने कहा कि 24 अप्रैल को रमज़ान का चांद देखा जाएगा।
    यदि 24 को चांद हुआ तो उसी दिन से तराबी शुरू होगी और 25 अप्रैल को पहला रोजा होगा।
    पहली बार ऐसा हो रहा है कि रमज़ान का महीना ऐसे हालात में आ रहा है। पूरा मुल्क रमज़ान में लॉक डाउन होगा और लोग मस्जिद में आज़ादी से नमाज़ पढ़ने नही जा सकेंगे।
    इस्लामिक सेंटर ऑफ इंडिया के तरफ से एक एडवाइज़री जारी की है जिसमे लॉक डाउन के रूल्स का पालन करना है।
    हर मुसलमान रोजा ज़रूर रखे, जो लोग मस्जिद में रहते है सिर्फ वही मस्जिद में रहे।
    4- 5 लोग से ज़्यादा लोग मस्जिद में नही रहेंगे।
    अफ्तारी को गरीबों में बांटा जाए, अफ्तार पार्टी का पैसा भी गरीबो को दिया जाए।
    जो मस्जिद में 4 -5 लोग रहते हैं वही तराबी पढें बाकी लोग अपने अपने घरों में तराबी पढें। जिसको जितना कुरान याद है उतना ही रोज़ पढें। उन्होंने कहा कि अफ्तार के वक़्त सभी लोग दुआ करें कि हमारे मुल्क और पूरी दुनिया से अल्लाह इस कोरोना का खात्म कर दे।

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here