मौलाना कल्बे सादिक़ ने किया ऐलान, 25 मई को होंगी ईद

    0
    154

    लखनऊ 10 मई 2020 मौलाना कल्बे सादिक़ ने आज प्रेसकॉन्फ्रेंस मे बताया अब की ईद 25 मई को होंगी, उन्होंने कहा अब की ईद सादगी से मनाये, ईद मे जो पैसा अपने कपड़ो व अन्य सामान पर खर्च करते है, इस बार वो पैसा गरीबो, ज़रूरतमंदो व बेसहारा लोगो की मदद के लिए खर्च करें

    मौलाना ने कहा सभी लोग सोशल डिस्टैन्सिंग का ख्याल रखे, अपने घरों मे ईद की खुशियाँ मनाये और मुल्क और पूरी दुनिया से इस कोरोना वायरस से जल्द से जल्द निजात मिले इसके लिए खास दुआ करें,

    प्रेसकॉन्फ्रेंस मे सोशल एक्टिविस्ट मेराज हैदर व कल्बे हुसैन प्रमुख रूप से मौजूद रहे

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here