लखनऊ 17 फरवरी 2020 उत्तर प्रदेश राज्य अल्पसंख्यक आयोग के सदस्य गण सरदार परविंदर सिंह एवं कुंवर सैयद इकबाल हैदर ने आज दिनांक 17 2 2020 को शिया धर्मगुरु मौलाना कल्बे जवाद से भेंट की, अल्पसंख्यक आयोग के द्वारा जारी विज्ञप्ति में सदस्यों ने बताया कि उन्होंने मौलाना कल्बे जवाद जी को सी ए ए के प्रावधानों के विषय में विस्तार से बताया एवं उनसे कहा कि वह वरिष्ठ धर्मगुरु है , सी ए ए के विरोध में जो लोग धरने पर बैठे हैं उनमें अधिकतर लोग उपरोक्त अधिनियम के प्रावधानों से अनभिज्ञ हैं एवं कुछ असामाजिक संगठन तथा अवांछित तत्व समाज को बहका रहे हैं, जो माताएं बहने धरने पर बैठे हैं, उससे उनका दैनिक कार्य भी प्रभावित हो रहा है एवं बच्चों की शिक्षा भी प्रभावित हो रही है, उनको वास्तविकता नहीं पता है ।सदस्य गणों ने कहा कि आप वरिष्ठ धर्मगुरु हैं आपके कहने से निश्चित तौर पर समाज के लोग यथार्थ को समझेंगे।
मौलाना साहब ने आयोग के सदस्यों से चर्चा के दौरान कहा कि वह भी मानते हैं कि सी ए ए के प्रावधान किसी भी धर्म अथवा संप्रदाय के विरोध में नहीं हैं एवं वह समाज के बीच आयोग की अपील को रखेंगे । उन्होंने आयोग के सदस्यों से सभी प्रतिष्ठित उलेमा एवं धर्म गुरुओं को बुलाकर बैठक किए जाने की पहल किए जाने हेतु कहा।