लखनऊ 22 अगस्त 2020 मजलिसे उलेमा-ए-हिंद के जनरल सेक्रेटरी इमामे जुमा मौलाना कल्बे जवाद, इमामबाड़ा ग़ुफरान मॉआब में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर ग़ुफरान मॉआब इमामबाड़े में धरने पर बैठ गए।
याद रहे कि मौलाना कल्बे जवाद ने एक प्रतिनिधिमंडल के साथ लखनऊ पुलिस कमिश्नर से मुलाक़ात की थी व मांग पत्र सौंपा था।
इस मांग पत्र में कोविड-19 महामारी की रोकथाम के लिए मोहर्रम की मजलिसो पर लगे प्रतिबंध को हटाने व 40 -50 लोगों को लेकर मजलिसे करने की अनुमति मांगी थी ।
प्रतिनिधिमंडल ने पुलिस कमिश्नर को आश्वासन दिया था कि इन मजलिसों में डब्ल्यूएचओ व केंद्र सरकार की गाइडलाइंस का पालन किया जाएगा।
जिसके तहत सेनीटाइजेशन, मास्क सोशल डिस्टेंसिंग का सही से इंतजाम किया जाएगा ।
मौलाना की मांग ना पूरी होने पर आज दिनांक को मौलाना कल्बे जवाद अपने साथियों के साथ ग़ुफरान मॉआब इमामबाड़े पर धरने पर बैठ गए।
उन्होंने कहा कि अभी मेरी सरकार के प्रतिनिधियों से बात हो रही है ।जब तक मांगे पूरी ना हो जाएँ, मैं धरने पर बैठा रहूंगा।