एक मजलिसे सय्युम बराये ईसाले सवाब मोहम्मद हाशिम मरहूम इब्ने मंझू मिर्ज़ा मरहूम 24 अप्रैल जुमे के दिन शब में ठीक 7.30 मुनअकिद होगी। इस मजलिस को आल इंडिया शिया पर्सनल लॉ बोर्ड के प्रवक्ता फ़खरे मिल्लत डॉ यासूब अब्बास साहब खिताब करेंगे।
लाकडाउन को देखते हुए यह मजलिस हुसैनी चैनल पर लाइव दिखाई जायेगी। जिससे मोमनीन अपने घरों में रहकर मजलिस सुन सकें । यह जानकारी जनाब गुलरेज हाशिम साहब ने दी।