मोहम्मदी मिशन की मुहिम ‘‘ईद सभी के लिए’’ में शामिल हो:सैयद जुनैद अशरफ किछौछवी

    0
    149

    लखनऊ 22 मई, 2020। आॅल इण्डिया मोहम्मदी मिशन के राष्ट्रीय प्रवक्ता सैयद जुनैद अशरफ किछौछवी ने अपने जारी एक बयान मंे कहा कि सैयद अयूब अशरफ अध्यक्ष आॅल इण्डिया मोहम्म्दी मिशन की रहनुमाई में एक मुहिम चलाई गई है। ‘‘ईद सभी के लिए’’ या ‘‘ईद फाॅर आॅल’’। इस मुहिम क अन्तर्गत हमें अपने आप-पास यह देखना होगा कि कोई भी परिवार ईद मनाने से महरूम तो नहीं है अगर ऐसा तो उसे भी अपने ईद की खुशी में शामिल करें। ईद की खुशी मनाना अल्लाह के रसूल की सुन्नत है। और लोगों को जोड़ना भी रसूल की सुन्नत है। ईद के दिन अल्लाह का खास फज़ल मुसलमानों पर होता है। हमें ऐसा कोई भी काम नहीं करना है कि उसे फज़ल से महरूम हो जाए। बल्कि उसे राज़ी करने के लिए हर काम करना है। ईद फित्र का दिन मज़दूरी पाने का दिन है यानि रोज़ें में हमने जो रब को राज़ी करने के लिए जो इबादतें की है। अल्लाह इस दिन हमें इसका बदल देन चाहता है। इस दिन हम खुशी मनाते है लेकिन अगर हमारा पड़ोसी किसी तंगी की वजह से इससे महरूम है तो लाख हम कुछ कर लें, रब राज़ी नहीं होगा, लिहाज़ा हम उसे भी अपने खुशी में शरीक करें। दूसरा हमें फित्रा भी निकालना है घर में रहने वाले हर एक सदस्य के लिए फित्रा निकालना ज़रूरी है।। जहां तक मैं समझता हूँ कि इस बार फित्रा लगभग 70 रूपये होगा। साथ ही साथ मैं लोगों से अपील करता हूँ कि लाॅकडाउन का पूरा तरह पालन करें। ईद के दिन अपने घर पर ही रहे, चूंकि ईद की दिन नमाज़ हम मस्ज़िद मंे नहीं पड़ सकते लिहाजा हमें चाहिए कि हम घर पर रहकर 2 या 4 रकआत नमाज़ बतौर शुक्राना या चाश्त की पड़े।

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here