मोबाइल स्नेचिंग करने वाले दो शातिर लुटेरों को लखनऊ पुलिस ने किया गिरफ्तार।

    0
    155

    राजधानी 27 फरवरी 2020 लखनऊ की जानकीपुरम पुलिस ने मोबाइल स्नेचिंग करने वाले दो शातिर लुटेरों को गिरफ्तार किया है। जो राजधानी की सड़कों पर घूम-घूम कर आने जाने वालों को निशाना बनाकर लोगों से लूट की घटनाओं को अंजाम दे रहे थे। वहीं पकड़े गए आरोपियों की पहचान धर्मेंद्र गौतम, गौतम कुमार उर्फ गौरव के रूप में हुई है। इसके साथ ही बताया गया है कि उनके पास से दो मोबाइल फोन, एक बाइक बरामद किया है।

    वहीं डीसीपी उत्तरी सर्वश्रेष्ठ त्रिपाठी का कहना है कि पकड़े गए ये लुटेरे राजधानी लखनऊ के क्षेत्रों में घूम-घूम कर लूट की घटनाओं को अंजाम दिया करते थे। इन पकड़े गए लुटेरों की कई चेन स्नेचिंग, पर्स स्नेचिंग मोबाइल स्नेचिंग की घटनाओं के बाद से इनकी पुलिस को तलाश थी। वहीं पुलिस की माने तो आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद अभी जांच पड़ताल के दौरान और घटनाओं का खुलासा होने की पुलिस को उम्मीद है।

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here