नई दिल्ली 1 मई 2020 प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को लॉकडाउन और कोरोना महामारी के हालात पर चर्चा के लिए हाईलेवल मीटिंग बुलाई। यह करीब ढाई घंटे चली। इस बीच, देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 35 हजार 20 हो गई है। शुक्रवार को आंध्रप्रदेश में 60, पश्चिम बंगाल में 37, राजस्थान में 33, कर्नाटक में 11, हरियाणा में 8, ओडिशा में 4 और बिहार में 1 मरीज की रिपोर्ट पॉजिटिव आई। इससे पहले गुरुवार को 1801 नए मरीज कोरोना संक्रमित पाए गए। छह दिन में यह तीसरा मौका है जब एक दिन में 1800 से ज्यादा मरीज मिले हैं। इससे पहले 25 अप्रैल को 1835 और 28 अप्रैल को 1902 मरीजों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी।
कोरोना के खतरे को देखते हुए हरियाणा ने दिल्ली से सटी सीमा को सील कर दिया है। वाहनों, यहां तक कि डॉक्टर, पुलिस, पत्रकारों को भी रोका गया है। हालांकि, हरियाणा सरकार की तरफ से कहा गया है कि सरकारी और जरूरी सामानों की सप्लाई में लगे वाहनों को छूट दी गई है। हाल ही में हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज ने कहा था कि दिल्ली से अप-डाउन करने वाले लोग कोरोना कैरियर हैं। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ऐसे लोगों के दिल्ली में ही ठहरने का इंतजाम करें।