मोइनुद्दीन चिश्ती की शान में ग़ुस्ताखी करने पर सज़ा मिलना ज़रूरी। कल्बे जवाद

    0
    131

    लखनऊ 18 जून 2020

    वरिष्ठ शिया धर्मगुरु और लखनऊ के इमामे जुमा मौलाना सैयद कल्बे जव्वाद नक़वी ने आज एक बयान जारी करके न्यूज के एंकर अमीश देवगन के बयान की कड़ी निंदा की उन्होंने कहा कि उस एंकर ने हजरत ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती अ र की शान में जो ग़ुस्ताखी की है वह काबिले माफी नहीं है उसे हर हाल में सज़ा मिलना चाहिए मौलाना ने उसे बदतमीज़ और ज़ाहिल इंसान करार दिया उन्होंने कहा कि आवाम को पूर अमन और शांतिपूर्ण तरीक़े से एहतेजाज करते रहना चाहिए क्योंकि जब तक ऐसे लोगों को सज़ा नहीं मिलेगी यह नफरत का काम बंद नहीं करेंगे ऐसे ही लोग देश के दुश्मन हैं जो देश में अमन और सुकून ख़त्म करना चाहते हैं इसलिए हर हाल में इनके ख़िलाफ एहतेजाज जारी रखें और सज़ा दिलाएं।

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here