लखनऊ केंद्रीय मंत्री मुख़्तार अब्बास नक़वी ने यूनिटी कालेज पहुंच कर मौलाना कल्बे सादिक़ को खिराजे अक़ीदत पेश किया । इस मौके पर नकवी ने कहा कि मौलाना डॉ कल्बे सादिक़ जैसे महान विचारक व सुधारक ने मुल्क का नाम रौशन किया । मुख्तार अब्बास नकवी ने डाक्टर कल्बे सिब्तेन नूरी , नजमुल हसन रिज़्वी व कल्बे हुसैन से भेंट करके दुख प्रकट किया।
इस मौके पर उन्होंने युनिटी कालेज परिसर का जायज़ा लिया।
नकवी ने डाक्टर कल्बे सादिक मरहूम की काविशों की तारीफ की।