मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जनता का जताया आभार।

    0
    131

    लखनऊ 5 अप्रैल 2020 उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने नौ बजे नौ मिनट के संबंध में उतर प्रदेश की जनता का आभार जताते हुए कहा कि बगैर किसी धार्मिक भेदभाव के उत्तर प्रदेश के सभी धर्मों के लोगों ने प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के आह्वान पर आगे बढ़कर दिया, मोमबत्ती जलाकर एकता का परिचय दिया है वह प्रशंसनीय है।
    उन्होंने कहा कि खुशी इस बात की है कि हिंदू मुस्लिम सिख ईसाई सभी धर्मों के लोगों ने धर्म और जाति के बंधनों को तोड़ते हुए प्रधानमंत्री के हाथों को मजबूत किया है। उन्होंने धर्मगुरूओं के शामिल होने पर प्रसन्नता व्यक्त की।
    प्रधानमंत्री के इस आह्वान पर दिया, मोमबत्ती के अतिरिक्त आज जमकर पटाखे भी दगाये गये।
    आज देश में गंगा जमुनी तहज़ीब की बेहतरीन मिसाल दिखाई दी।
    पीएम मोदी की अपील का मुस्लिम धर्मगुरुओं ने स्वागत किया। दारुल उलूम फरंगी महल ऐशबाग में हुआ स्वागत। मौलाना ख़ालिद रशीद समेत कई उलमा ने स्वागत किया। जिसमें उलमा के साथ मदरसे के बच्चे भी शामिल हुए।
    मुह पर मास्क हाथो में मोमबत्ती और टॉर्च लेकर शामिल हुए और
    मोमबत्ती और टार्च को रौशन करके स्वागत किया गया।
    कोरोना वायरस से मुल्क की हिफाज़त की ख़ास दुआ की गई।
    इन्हीं सब कारणों से मुख्यमंत्री प्रसन्न दिखाई दिए और आभार व्यक्त किया।

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here