लखनऊ 4 अप्रैल 2020 उत्तर प्रदेश के युवा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पूर्व मुख्यमंत्री एवं बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष सुश्री मायावती द्वारा कोरोना वायरस के खिलाफ Government of UP के अभियान में बहुजन समाज पार्टी के विधायकों को सहयोग दिए जाने के निर्देश पर उन्हें धन्यवाद दिया है।
मुख्यमंत्री जी ने कहा है कि आज पूरा देश इस महामारी के खिलाफ एकजुट होकर लड़ रहा है। राजनीतिक दलों व विभिन्न विचारधारा वाले संगठनों का भी यह दायित्व है कि इस आपदा काल में, वह अपने राजनीतिक अथवा वैचारिक पूर्वाग्रहों का त्याग कर इस वैश्विक लड़ाई में सहभागिता सुनिश्चित करें।