मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ,केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने अयोध्या मसले पर मंत्रियों से बयान देने से किया मना

    0
    163

    उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि किसी भी मंत्री को अयोध्या मामले पर कोई टिप्पणी नहीं करनी चाहिए, चाहे फैसला किसी के भी पक्ष में आए। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री ने कहा कि राम जन्मभूमि-बाबरी मस्जिद विवाद मामले में 17 नंवबर को सुप्रीम कोर्ट के फैसले से पहले कोई भी विवादित बयान देने से बचना चाहिए। राज्य के एक मंत्री ने इस बात की पुष्टि करते हुए कहा, “मुख्यमंत्री ने हमें इस मुद्दे पर अनावश्यक टिप्पणी करने से बचने के लिए कहा है।”
    केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने भी कहा कि संवेदनशील मुद्दों पर कोई जश्न नहीं मनाना चाहिए। उन्होंने कहा कि फैसला किसी एक पक्ष के हक में ही हो सकता है लेकिन ऐसा कोई जश्न नहीं होना चाहिए जिससे दूसरे पक्ष को तकलीफ़ हो। उन्होंने हिंदुओं और मुसलमानों से आपसी भाईचारे को बनाए रखने की अपील की।

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here