मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने टेस्टिंग क्षमता को बढ़ाकर 35 हजार टेस्ट प्रतिदिन किए जाने के दिए निर्देश

    0
    94

    उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने टेस्टिंग क्षमता को बढ़ाकर 35 हजार टेस्ट प्रतिदिन किए जाने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि आर.टी.पी.सी.आर. तथा ट्रूनैट से 35 हजार टेस्ट प्रतिदिन तथा रैपिड एन्टीजन टेस्ट के माध्यम से भी प्रतिदिन भारी मात्रा में टेस्ट किए जाएं।

    मुख्यमंत्री MYogiAdityanath जी ने कहा कि अधिक से अधिक सैम्पल लेने के लिए आवश्यकतानुसार अतिरिक्त टीमें गठित करते हुए इनके सदस्यों को सैम्पल कलेक्शन का प्रशिक्षण दिया जाए। उन्होंने टेस्टिंग प्रयोगशालाओं के सभी जांच उपकरणों को क्रियाशील रखने के निर्देश भी दिए।

    मुख्यमंत्री  MYogiAdityanath जी ने कहा कि ट्रूनैट मशीन द्वारा TB का टेस्ट भी किया जा सकता है। इस प्रकार यह मशीन बहुउपयोगी है, क्योंकि इसके माध्यम से कोरोना जांच व TB की टेस्टिंग भी संभव है। इसके दृष्टिगत निजी चिकित्सालयों को ट्रूनैट मशीन की स्थापना व उसके उपयोग के लिए प्रोत्साहित किया जाए।

    कोविड-19 के प्रसार को रोकने में कोविड हेल्प डेस्क एक मजबूत कड़ी है। इसके दृष्टिगत कोविड हेल्प डेस्क की संख्या में बढ़ोत्तरी किए जाने के निर्देश देते हुए मुख्यमंत्री  MYogiAdityanath जी ने कहा कि कोविड हेल्प डेस्क का नियमित व सुचारू संचालन सुनिश्चित किया जाए।

    मुख्यमंत्री MYogiAdityanath जी ने कहा कि समस्त कोविड एवं नॉन कोविड चिकित्सालयों की व्यवस्थाओं को चुस्त-दुरुस्त बनाए रखा जाए। जिलाधिकारी एवं मुख्य चिकित्सा अधिकारी अपने जनपद के अस्पतालों के कार्यों की नियमित मॉनिटरिंग करें। उन्होंने निर्देश दिए कि सभी कोविड व नॉन कोविड अस्पतालों में डॉक्टर, नर्स लगातार राउण्ड लें। अस्पतालों में साफ-सफाई की दुरुस्त व्यवस्था होनी चाहिए।

    मुख्यमंत्री ने कहा कि अस्पतालों में 48 घण्टे का ऑक्सीजन बैकअप अवश्य उपलब्ध रहना चाहिए। उन्होंने पुलिस तथा पी.ए.सी. कर्मियों को संक्रमण से सुरक्षित रखने के लिए सभी जरूरी कदम उठाने के निर्देश भी दिए।

    मुख्यमंत्री MYogiAdityanath  ने कहा कि कोविड-19 के प्रसार को नियंत्रित करने के लिए इसके बचाव के बारे में लोगों को जागरूक किया जाना भी आवश्यक है। जनता को कोरोना से बचाव सम्बन्धी उपायों की जानकारी पब्लिक एड्रेस सिस्टम से दिए जाने की व्यवस्था जारी रखी जाए।

    मुख्यमंत्री  MYogiAdityanath ने कहा कि लोगों को यह भी बताया जाए कि ‘दो गज की दूरी, मास्क है जरूरी’ को अपनाकर इस बीमारी से बचा जा सकता है। यह भी आवश्यक है कि अनलॉक अवधि में लोग अनावश्यक घर से बाहर न निकलें।

    कोविड-19 के संक्रमण तथा संचारी रोगों के प्रसार को रोकने में स्वच्छता की महत्वपूर्ण भूमिका पर बल देते हुए मुख्यमंत्री  MYogiAdityanath  ने प्रदेश में तीन दिवसीय विशेष स्वच्छता अभियान संचालित करने के निर्देश दिए हैं।

    मुख्यमंत्री  ने कहा कि यह अभियान आगामी शुक्रवार, शनिवार तथा रविवार को ग्रामीण तथा शहरी क्षेत्रों में चलाया जाएगा। नगर विकास विभाग, ग्राम्य विकास विभाग तथा पंचायतीराज विभाग सहित अन्य विभागों एवं संस्थाओं द्वारा पूर्ण समन्वय के साथ यह अभियान संचालित किया जाए। उन्होंने विशेष स्वच्छता अभियान में सोशल डिस्टेंसिंग का खास ध्यान रखने के निर्देश दिए।

    मुख्यमंत्री  MYogiAdityanath  ने कहा कि वर्तमान में विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान प्रगति पर है। अभियान के दौरान सभी जनपदों में एन्टीलार्वा रसायन का छिड़काव किया जाए। साथ ही, फॉगिंग की भी प्रभावी कार्यवाही सुनिश्चित की जाए।

    मुख्यमंत्री  ने कहा कि शुद्ध पेयजल की आपूर्ति के लिए पाइप पेयजल योजनाओं को प्रभावी ढंग से संचालित किया जाए। पानी की टंकियों की सफाई पर विशेष ध्यान दिया जाए। विशेष प्राथमिकता प्रदान करते हुए गांवों में सामुदायिक शौचालय का निर्माण कराया जाए।

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here