उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने महाकुम्भ-2025, प्रयागराज में मकर संक्रांति के अवसर पर संतों, कल्पवासियों और श्रद्धालुओं को हार्दिक अभिनंदन दिया है। उन्होंने बताया कि प्रथम अमृत स्नान पर्व पर 3.50 करोड़ से अधिक लोगों ने अविरल-निर्मल त्रिवेणी में स्नान किया।
मुख्यमंत्री ने महाकुम्भ मेला प्रशासन, स्थानीय प्रशासन, पुलिस प्रशासन, स्वच्छताकर्मियों, स्वयंसेवी संगठनों और धार्मिक संस्थाओं को हृदय से साधुवाद दिया है। उन्होंने प्रदेश वासियों को भी बधाई दी है और कहा है कि पुण्य फलें, महाकुम्भ चलें।