बॉम्बे हाई कोर्ट ने मुंबई के पूर्व पुलिस कमिश्नर परमबीर सिंह की याचिका पर सुनवाई के दौरान कोर्ट ने मुंबई के पूर्व पुलिस कमिश्नर परमबीर सिंह से पूछा कि यदि उन्हें महाराष्ट्र के गृह मंत्री अनिल देशमुख द्वारा किए जा रहे अवैध कार्यों की जानकारी थी तो उन्होंने मंत्री अनिल देशमुख के खिलाफ एफ आई आर क्यों नहीं दर्ज कराई?
परमबीर सिंह ने हाल में दावा किया था कि महाराष्ट्र के गृहमंत्री अनिल देशमुख ने पुलिस अधिकारी सचिन वाजे को बार और रेस्तरां से 100 करोड़ रुपये प्रति माह वसूली करने को कहा था। अनिल देशमुख ने अपने ऊपर लगाए सभी आरोपों को सिरे से खारिज कर दिया था ।