मीर व जोश की वजह से उर्दू अदब में मुमताज़ मक़ाम- डॉक्टर कल्बे सिब्तैन नूरी

    0
    160

    आज दिनांक  17 मार्च 2020  ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल ला बोर्ड के  उपाध्यक्ष  डॉक्टर  कल्बे सादिक  के बेटे  डॉक्टर  कल्बे सिब्तैन नूरी ने  एक  प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए कहा कि आज जब अख़बार में पढ़ा और देखा कि हज़रत मीर तक़ी मीर जैसे उर्दू के अज़ीम शायर की निशाने मीर पार्क पर पुलिस चौकी बनाई जा रही है तो दिली अफसोस हुआ । मीर कोई मामूली शायर नहीं हैं बल्कि उर्दू दुनिया के अज़ीम शायर हैं जिनकी इज़्ज़त उर्दू शायरी से मोहब्बत करने वाले हर धर्म और मज़हब के लोग करते हैं । अल्लामा इक़बाल , मिर्ज़ा ग़ालिब , मीर तक़ी मीर और जोश मलीहाबादी जैसे शायरों के क़द्र करने वाले दुनिया भर में फैले हुए हैं । जब दिल्ली ताराज हुई तो मीर ने लखनऊ का रुख़ किया और लखनऊ ने इस अज़ीम शायर को अपनी आग़ोश में मोहब्बत के साथ चिमटा लिया । होना तो ये चाहिए था कि मीर का अज़ीम मक़बरा तामीर किया जाता तो दुनिया भर में फैले उनके अक़ीदत मंदों में खुशी की लहर दौड़ जाती उल्टे उनके निशाने मीर को ही निशाना बना कर पुलिस चौकी बनाई जा रही है । प्रशासन को फौरन इस क़दम से पीछे हटना चाहिए और तमाम दुनिया में एक और बदनामी होने को रोकना चाहिए । लखनऊ मीर अनीस , मिर्ज़ा दबीर और मीर व जोश की वजह से उर्दू अदब में मुमताज़ मक़ाम रखतानिशा मीर पार्क पर पुलिस चौकी बनाई है —— डॉक्टर कल्बे सिबतैन नूरी , लखनऊ

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here