आज दिनांक 17 मार्च 2020 ,ऑल इंडिया शिया पर्सनल लॉ बोर्ड के प्रवक्ता मौलाना यासूब अब्बास ने रिफाहे आम क्लब के सामने तिकोना पार्क जोकि निशाने मीर तक़ी मीर के नाम से जानी जाती है ।मीर तक़ी मीर हिंदुस्तान के बड़े उर्दू- फ़ारसी के महान शायरों में शुमार हैं। उर्द-ू फ़ारसी प्रेमियों के दिल में उनकी शायरी की वजह से बहुत इज्ज़त और मोहब्बत है ।आज इसी पार्क में एक पुलिस चौकी का निर्माण कार्य कराया जा रहा है ,जोकि बहुत दुर्भाग्यपूर्ण हैं। मौलाना यासूब अब्बास ने समाचार पत्रों के माध्यम से जिला प्रशासन से इस निर्माण को तत्काल प्रभाव से रोकने का आग्रह किया है और जिले की अन्य धरोहरों जोकि निशाने मीर तक़ी मीर के नाम से जानी जाती है ,का सौंदर्यीकरण कराने का भी आग्रह किया है।
होगा किसी दीवार के साए में पड़ा मीर
क्या काम मोहब्बत से उस आराम तलब को