मिलिंद देवड़ा ने पार्टी लाइन से हटकर दिया बयान, भारत-चीन तनाव पर कांग्रेस को मुश्किल में डाला।

    0
    103

    गलवान घाटी में भारत के 20 सैनिकों के शहीद होने के बाद कांग्रेस मोदी सरकार पर हमलावर है। पार्टी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी खासतौर से सरकार के खिलाफ मोर्चा खोले हुए हैं। राहुल के अलावा कांग्रेस के अन्य नेता भी सरकार को निशाने पर ले रहे हैं। लेकिन कांग्रेस पार्टी में एक ऐसा युवा चेहरा भी है जो कई मौके पर खुलकर मोदी सरकार की तारीफ कर चुका है और पार्टी लाइन से हटकर बयान देता आया है। महाराष्ट्र कांग्रेस के नेता और पूर्व मंत्री मिलिंद देवड़ा ने चीन के मसले पर भी कुछ ऐसा ही किया है।

    मिलिंद देवड़ा ने शनिवार को अपनी पार्टी को नसीहत दे डाली और एकबार फिर कांग्रेस को मुश्किल में डाल दिया। उन्होंने कहा कि यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि चीनी हिमाकत में बढ़ोतरी का मामला देश में राजनीतिक कीचड़ उछालने में खराब हो गया। जब हमें चीन की हरकतों की निंदा और समाधान की तलाश में एकजुट होना चाहिए, तब हम आपसी फूट को उजागर कर रहे हैं‌।

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here