मिर्ज़ा इक़बाल रज़ा मरहूम की मजलिसे तरहीम 2 मई को हुसैनी चैनल पर।

    0
    195

    एक मजलिसे तरहीम बराये ईसाले सवाब मिर्ज़ा इकबाल रज़ा मरहूम इब्ने अब्बास रज़ा मरहूम 2 मई शब में ठीक 7.45 मुनअकिद होगी। इस मजलिस को आल इंडिया शिया पर्सनल लॉ बोर्ड के प्रवक्ता फ़खरे मिल्लत डॉ यासूब अब्बास साहब खिताब करेंगे।
    लाकडाउन को देखते हुए यह मजलिस हुसैनी चैनल पर लाइव दिखाई जायेगी। जिससे मोमनीन अपने घरों में रहकर मजलिस में शिरकत करके सवाब हासिल कर सकें ।
    लाकडाउन के बाद से लगातार हो रही मजलिसों को फखरे मिल्लत डॉ यासूब अब्बास आन लाइन खिताब कर रहे हैं। यह भी खिदमत का एक तरीका है जो फखरे मिल्लत ने अख़्तियार किया है।

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here