लखनऊ 10 अप्रैल 2020 पूरी दुनिया में कोरोनावायरस ने हाहाकार मचा रखा है। हर जगह कोरोना का खौफ दिखाई दे रहा है।
लखनऊ के मिर्ज़ा इकबाल रज़ा उर्फ सिराज भी कोरोनावायरस संक्रमण के कारण इस दुनिया को अलविदा कह गए।
मिर्ज़ा इकबाल रज़ा पुत्र मिर्ज़ा अब्बास रज़ा पिछले तीस सालों से लंदन में ही रहकर होटल व्यवसाय के क्षेत्र में कार्य कर रहे थे। लखनऊ में मुफ़्तीगंज क्षेत्र के रहने वाले इक़बाल समाजसेवी के रूप में जाने जाते थे।
आल इंडिया शिया पर्सनल लॉ बोर्ड के प्रवक्ता मौलाना यासूब अब्बास ने इकबाल रज़ा के निधन पर गहरा दुःख व्यक्त किया है।