लखनऊ 2 मार्च 2020 मिठाई बेचने वाले दुकानदारों के लिए एक नया निर्देश जारी किया है। एफएसएसएआई ने अपने इस निर्देश में कहा है कि अब सभी मिठाई कारोबारियों को सभी मिठाईयों के रेट के साथ मिठाई की मैनुफैक्चरिंग और बेस्ट बिफोर लिखना होगा।
एफएसएसएआई (FSSAI) के मुताबिक, मिठाई को कब तक खाया जाए या फिर मिठाई कब बनी है इसका पता लगाना काफी मुश्किल होता था। जिसकी वजह से कई बार लोगों की तबीयत भी बिगड़ जाती है। इसलिए इस तरह का निर्देश जारी करना पड़ा। अब लोग असानी से मिठाई के रेट के साथ ये भी पता कर सकेंगे कि मिठाई कब बनी है और इसका सेवन कितने दिन तक करना सही है।