दिल्ली 13 मई 2020 वैसे तो लॉकडाउन 17 मई को खत्म होने वाला है लेकिन इससे पहले ऑटो कंपनियों का कामकाज ट्रैक पर आने लगा है। बीते कुछ दिनों में हुंडई समेत कई ऑटो कंपनियों ने अपने प्लांट शुरू कर दिए हैं।
अब देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी ने भी अपने मानेसर प्लांट में परिचालन शुरू कर दिया है. बता दें कि मारुति के मानेसर और गुरुग्राम प्लांट में परिचालन 22 मार्च से निलंबित कर दिया गया था। इस लिहाज से 50 दिन बाद पहली बार मानेसर के प्लांट में कार प्रोडक्शन का काम हो रहा है।
मारुति सुजुकी इंडिया के अध्यक्ष आर सी भार्गव ने इसकी जानकारी देते हुए कहा, ‘‘मानेसर प्लांट में उत्पादन शुरू हो गया है और पहली कार आज (मंगलवार) तैयार हो रही है।’ उन्होंने कहा कि इस समय 75 प्रतिशत कर्मचारियों के साथ सिंगल शिफ्ट के आधार पर परिचालन किया जा रहा है। पूरी क्षमता के साथ कामकाज कब तक शुरू होगा, इस बारे में पूछने पर भार्गव ने कहा कि यह सरकार के नियमों पर निर्भर करेगा।