भारत और चीन के बीच पूर्वी लद्दाख में तनाव चल रहा है। इस तनाव को कम करने की लगातार दोनों ओर से कोशिश जारी है। इस बीच, चीन के साथ तनाव को लेकर सत्ताधारी पार्टी बीजेपी और विपक्षी दल कांग्रेस में जुबानी जंग जोरों पर है। चीन के मुद्दे पर चर्चा को लेकर रविवार को गृह मंत्री अमित शाह ने कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी को संसद में बहस के लिए चुनौती भी दी। बीएसपी सुप्रीमो और उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने कांग्रेस और बीजेपी दोनों पर निशाना साधते हुए घिनौनी राजनीति करने का आरोप लगाया है।
समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, मायावती ने कहा कि चीन के मुद्दे को लेकर इस समय देश में कांग्रेस और भाजपा के बीच में आरोप-प्रत्यारोप की जो घिनौनी राजनीति की जा रही है वो वर्तमान में कतई उचित नहीं है। इनकी आपसी लड़ाई का सबसे ज्यादा नुकसान देश की जनता को हो रहा है। इस लड़ाई में देशहित के मुद्दे दब रहे हैं।