विश्व महिला दिवस के अवसर पर उत्तर प्रदेश की महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में एक कदम आगे बढ़ाते हुए पराग महाप्रबंधक डॉ मनमोहन स्वरूप ने बताया कि अब अगर कोई महिला पराग बूथ के लिए आवेदन करतीहो ते उसे आवंटन के लिए मात्र ₹5050 देना होंगे जबकि अन्य को ₹15050 देना होंगे।
उधर इस अवसर पर इंडियन ऑयल ने शहर के 8 पंपों पर सिनेट्री, नैपकिन, वेंडिंग मशीन लगाने की घोषणा की है