लखनऊ 30/9/ 2019 महिला इंस्पेक्टर की मौत से पुलिस विभाग में मची हड़कंप,
कई दिनों से मानसिक तनाव के चलते नहीं करती थीं किसी से जी बातचीत
यूपी पुलिस की एक महिला इंस्पेक्टर को शनिवार प्रयागराज से पीजीआई में भर्ती कराया गया था महिला स्पेक्टर प्रयागराज के महिला थाना प्रभारी ममता पंवार की राजधानी लखनऊ के संजय गांधी ट्रामा सेंटर में मृत्यु हो गई। कुछ दिन पहले ममता पवार को ब्रेन हैमरेज के चलते अपने थाने के कमरे में बेहोश की हालत में पाया गया था, जिसके बाद उन्हें इलाज के लिए लखनऊ रेफर किया गया था।
बेसुध पड़ीं मिलीं इंस्पेक्टर ममता पवार को प्रयागराज पुलिसकर्मी उन्हें लेकर निजी अस्पताल पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने बताया कि उन्हें ब्रेन हैमरेज हुआ है। हालत में सुधार न होते देख दोपहर में उन्हें पीजीआई रेफर कर दिया गया था। जिसके बाद उन्हें लेकर पुलिसकर्मी लखनऊ के लिए रवाना हो गए थे। वहीं थाने के लोगों की मानें तो महिला थानाध्यक्ष कई दिनों से काफी तनाव में थी और किसी से बात नहीं कर रही थीं।