महाराष्ट्र में राजनीति अपना ठिकाना ढूंढ रही है। कांग्रेस ने अपने सारे विधायक जयपुर भेजे हैं शिवसेना के MLA भी रंगशारदा होटल में शिफ्ट कर दिए गए हैं।
विधानसभा का कार्यकाल कल खत्म हो रहा है मगर अभी तक तय नहीं हो सका है कि सरकार किसकी बनेगी। एक तरफ शिवसेना है जो 50-50 फॉर्मूले के तहत सीएम पद पर अड़ी हुई है वहीं दूसरी तरफ बीजेपी सीएम पद शिवसेना से बांटना नहीं चाहती है। देर रात आदित्य ठाकरे रंगशारदा में विधायकों से मिलने पहुंचे।
वहीं बीजेपी नेता सुधीर मुनगंटीवार ने कहा कि कांग्रेस और एनसीपी ने खरीद-फरोख्त के आरोप लगाए हैं जो ग़लत हैं। उन्हें 48 घंटे के भीतर इस आरोप को साबित करना चाहिए या जनता से माफी मांगनी चाहिए।
वहीं इस उथल-पुथल के बीच केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी के घर पर बीजेपी के वरिष्ठ नेता और मंत्री चंद्रशेखर बावनकुले, विनोद तावड़े, सुभाष देशमुख, संभाजी निलंगेकर-पाटिल पहुंचे हैं जहां सरकार गठन को लेकर माथापच्ची चल रही है। देखना है कि ऊंट किस करवट बैठता है।