उत्तर प्रदेश शिया सेंट्रल वक्फ बोर्ड के अंतर्गत आने वाली कर्बला मलका जहां लखनऊ के पूर्व मुतवल्ली अखलाक हैदर को हटाये जाने को लेकर विरोध प्रदर्शन किया गया। यह प्रदर्शन शिया वक्फ बोर्ड द्वारा 18 सितंबर को जारी आदेश के विरोध में हुआ जिसके अनुसार अखलाक हैदर को मुतवल्ली पद से बर्खास्त कर दिया गया था।
सोमवार को बुर्का पोश महिलाओं द्वारा कर्बला के मुख्य द्वार पर यह प्रदर्शन किया गया जिसमें खानदान के बाहर के व्यक्ति को मुतवल्ली बनाये जाने की मुखालिफत की गई। प्रदर्शनकारियों के मुताबिक यह वक्फ अलल औलाद है। इसलिए परिवार के बाहर का व्यक्ति मुतवल्ली नहीं बन सकता है। प्रदर्शन में आरिफ मिर्जा, अजादार मिर्जा, मोहम्मद मिर्जा, अम्मार मिर्जा और गुलाम अब्बास मौजूद थे।
वक्फ बोर्ड को देखना होगा कि क्या मुतवल्ली मलका जहां के परिवार से है साथ ही साथ यह भी गौर करना होगा कि कार्यकाल में काम कैसा था। यह एक जांच पड़ताल का विषय है।