मरीजों और गरीबों के लिए,जिन्दगी फाउंडेशन द्वारा कोरोना महामारी में किए जा रहे सराहनीय कार्य है: डा एस०पी

    0
    145

    बाराबंकी 6 अप्रैल  2020 कोरोना महामारी पूरे विश्व ही नहीं भारत सहित जनपद बाराबंकी में है जिसमें कई संस्थाएं गरीबों व असहाय को मदद के लिए आ रही है इसी क्रम में जिंदगी फाउंडेशन ने जो गरीबों को भोजन पैकेट देने का काम कर रही हैं प्रशंसा के योग्य हैं। आज बेगमगंज स्थित बाबा आश्रम सिविल लाइन में अतिथि के रूप आए एसपी अरविंद चतुर्वेदी ने गरीबो को भोजन सामग्री बांटी। वही जिन्दगी फाउंडेशन संस्था के अध्यक्ष जुहैर अंजुम खान ने सैकड़ों पैकेट जिसमे चावल दूध ब्रेड और माश, जिन्दगी फाउंडेशन ने लोगों को थैले में रख कर बांटे गए वहीं इस पर एसपीअरविंद चतुर्वेदी जी द्वारा 1 हजार लंच पैकेट भी एस o पी श्री मान जी ने इंस्पेक्टर आदर्श थाना कोतवाली
    । पंकज सिंह से मंगवाकर वहीं बाबा आश्रम सीविल लाइन पर बटवाये के
    इस मौके पर संस्था के अध्यक्ष जुहेर अंजुम खान, महामंत्री मनजीत सिंह धामी ,डॉक्टर सुधीर सिंह ,डॉक्टर संदीप बुधवार ,मोहम्मद शमीम फनने, राम रस्तोगी, मोहम्मद आसिफ सभासद मनमीत सिंह सोनू, सरदार हरपाल सिंह ,
    शिवम सिंह, अहमद, अली खान आदि लोग मौजूद रहे।

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here