बाराबंकी 10 फरवरी 2020 जिन्दगी फाउंडेशन के प्रत्येक माह चलने वाले प्रोग्राम का आज दिनांक 10 – 02-2020 दिन सोमवार को , जिला महिला सरकारी अस्पताल (रफी अहमद किदवई स्मारक अस्पताल बाराबंकी ) मे
आज के मुख्य अतिथि। डॉक्टर सुधीर वर्मा श्रीमती नीता अवस्थी। एवं प्रताप वर्मा, से जिंदगी फाउंडेशन के। अध्यक्ष। जुहैर, अंजुम खान। और। महामंत्री मनजीत सिंह धामी। ने दूध ब्रेड बिस्कुट कपड़े के थैले मे रखकर देने की शुरुआत की। जिसमें। सीएमएस डॉ रवि, किशोर। महिला अस्पताल। बाराबंकी।, के साथ। । व अपने सभी सम्मानित सदस्यों के साथ मरीजो के बेड पर जाकर देने का काम किया। इस मौके पर फाउंडेशन के अध्यक्ष। श्री खान ने । सभी समाज के सम्मानित। संभ्रांत। संपन्न। लोगों से आवाहन किया। कि आप भी हमारी इस मुहिम में हमारे साथ आएं। जिससे समाज के। जरूरतमंद लोगों तक। हम लोगों की सेवा पहुंच सके। । इस मौके पर मौजूद रहे। सरदार हरपाल सिंह MD बाबा गुरूकुल अकडमी मोहम्मद आफाक। MD 7 day School । सभासद मोहम्मद नईम। मलका रिजवी। सभासद। मोहम्मद आसिफ । पूर्व सभासद। मोहम्मद समीम फन्ने। । प्रेम यादव नसरीन सिद्दीकी। शिवम सिंह। मोहम्मद इस्तफा। । शकील अब्बास। खान। और अस्पताल के सभी स्टाफ ने इस कार्यक्रम में । सामग्री। बांटने मे सहयोग किया।
जिंदगी फाउंडेशन के । महामंत्री सरदार मंजीत सिंह धामी।। ने। सभी सम्मानित। सदस्यों को इस बात की बधाई दी कि इस भागती हुई जिन्दगी में जो अपना कीमती समय जिंदगी फाउंडेशन के कार्यों के लिए। आप। लगाते हैं इस नेक काम का। ऊपरवाला। आप लोगों को। इसका फल जरूर देगा। हम आप। लोगों से। उम्मीद करते हैं कि। आगे आने वाले प्रोग्रामों में। भी। आपका सहयोग हमें मिलता रहेगा।जिंदगी फाउंडेशन के सभी सदस्यों ने ऊपर वाले से। सभी। मरीजों के जल्द स्वस्थ होने की कामना की।