लखनऊ 31 मार्च 2020 ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के सदस्य मौलाना ख़ालिद रशीद फिरंगी महली ने मरकज़ निजामुद्दीन दिल्ली प्रकरण पर एक वीडियो जारी करते हुए कहा कि ये संस्था एक रिलीजियस संस्था है जो लोगो को रोजा, हज, नमाज, ज़कात के बारे में बताती है साथ ही लोगो को कैसा व्यवहार रखना चाहिए एक दूसरे से वो भी करती है।मरकज़ निजामुद्दीन में दुनिया भर से लोग आते हैं और शरीक होते है।जो हुआ है वो अफसूसनाक है और उसकी जांच होनी चाहिए,साथ ही जो लोग इसमे शमील थे वो खुद से निकलकर बाहर आये और प्रशासन से अपनी जांच करवाएं
साथ ही इस बात का ध्यान रखे कि आपसे किसी को भी ये बीमारी न फैले क्यों कि इस्लाम मे इंसान को बहुत ज्यादा अहमियत दी गयी है।