मनरेगा पर बजट को लेकर राहुल ने किया पीएम का धन्यवाद, उसके बाद की ये टिप्पणी।

    0
    137

    19 मई 2020

    कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने ग्राणीण क्षेत्रों में रोज़गार के लिए यूपीए सरकार के दौरान शुरू किए गए महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार योजना (मनरेगा) के बजट में 66 फीसदी बढ़ोत्तरी को लेकर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का सोमवार को धन्यवाद किया। हालांकि, राहुल ने मनरेगा से जुड़ी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की एक पुरानी टिप्पणी को लेकर सोमवार को उन पर कटाक्ष करते हुए कहा कि मनरेगा की दूरदर्शिता समझने एवं इसे बढ़ावा देने के लिए वह प्रधानमंत्री के प्रति आभार प्रकट करते हैं।

    उन्होंने संसद में दिए मोदी के एक पुराने भाषण के एक अंश का वीडियो शेयर करते हुए ट्वीट किया, प्रधानमंत्री ने संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन के शासन काल में सृजित मनरेगा योजना के लिए 40,000 करोड़ का अतिरिक्त बजट देने की मंज़ूरी दी है। राहुल गांधी ने तंज कसते हुए कहा, ‘मनरेगा की दूरदर्शिता को समझने और उसे बढ़ावा देने के लिए हम उनके प्रति आभार प्रकट करते हैं।’

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here