मध्य प्रदेश कांग्रेस सरकार बहुमत साबित करेगी- दिग्विजय सिंह

    0
    139

    नई दिल्ली कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने दावा किया कि मध्य प्रदेश में 22 बागी विधायकों में से 13 ने आश्वस्त किया है कि ‘वे कांग्रेस छोड़कर नहीं जा रहे हैं.’ साथ ही उन्होंने बताया कि मध्य प्रदेश में कांग्रेस सरकार को विश्वास मत जीतने का भरोसा है और, ‘हम चुप नहीं रहे, हम सो नहीं रहे हैं.’ इसके अलावा उन्होंने कहा कि ज्योतिरादित्य सिंधिया को मध्य प्रदेश में उपमुख्यमंत्री के पद की पेशकश की गई थी लेकिन वह अपने नामित व्यक्ति को इस पद पर चाहते थे, मुख्यमंत्री मध्य प्रदेश कमलनाथ ने ‘चेला’ स्वीकार करने से इनकार कर दिया. सिंधिया राज्यसभा के लिए कांग्रेस के प्रत्याशी हो सकते थे लेकिन अति महत्वाकांक्षी नेता को ‘केवल मोदी-शाह’ मंत्री पद दे सकते हैं.
    वहीं, मध्यप्रदेश में सकंटग्रस्त कांग्रेस सरकार को बचाने के प्रयासों के तहत कांग्रेस ने अपने विधायकों को एकजुट रखने के लिए बुधवार को उन्हें विशेष विमान से कांग्रेस शासित राजस्थान की राजधानी जयपुर भेज दिया है. मुख्यमंत्री निवास पर जमा होने के बाद कांग्रेस के विधायक तीन बसों में भोपाल के हवाई अड्डे पर पहुंचे और बाद में विशेष विमान से जयपुर के लिए रवाना हो गए.

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here