देश में कोरोना की दूसरी लहर ने विकराल रूप ले लिया है और अब रोज तीन लाख से ज्यादा केस सामने आ रहे हैं. इसे देखते हुए केंद्र सरकार ने गुरुवार को राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को निर्देश दिया कि वे ज्यादा प्रसार वाले जिलों और इलाकों में कोरोना वायरस के संक्रमण की रोकथाम के उपायों को लागू करने के दिशा निर्देश जारी किए ।
केंद्र सरकार के द्वारा कोरोना महामारी के लिए गाइडलाइन जारी होने से पहले ही कई राज्यों ने अपने यहां कई कड़े प्रतिबंध लगा दिए है, जो लॉकडाउन जैसे ही हैं.
यूपी में कोरोना संक्रमण की रफ्तार को देखते हुए वीकेंड लॉकडाउन में एक दिन का इजाफा कर दिया गया है. अब यहां शुक्रवार रात 8 बजे से मंगलवार सुबह 7 बजे तक लॉकडाउन रहेगा. इस दौरान सिर्फ जरूरी सेवाओं जैसे मेडिकल शॉप, क्लीनिक, अस्पताल, दूध और सब्जी की दुकानों को ही इजाजत रहेगी. इसके अलावा यूपी के सभी जिलों में रात 8 बजे से सुबह 7 बजे का नाइट कर्फ्यू भी लागू है.