लखनऊ 21/11/ 2019 लगभग 60 सालों से गारवाली करबला के अंदर रह रहे परिवारों को भाजपा मंत्री मोहसिन रजा ने तुरंत खाली करने का फरमान जारी कर दिया है।
लखनऊ खदरा मदेहगंज स्थित गारवाली करबला में रह रहे 8 परिवारों के परिवारजनों को प्रदेश सरकार के मंत्री मोहसिन रजा ने निकालने का अल्टिमेटम जारी किया ।परिवारजनों के अंदर अफरा तफरी का मौहाल है।
वहीं पीड़ित परिवारजनों का आरोप है कि हम सभी का यह पुसतैनी घर है पिछले 60 सालों से हम सभी यहां करबला के अंदर रह रहे हैं मंत्री मोहसिन रजा ने बिना कोई नोटिस जारी किये हम सभी को निकालने की बात कही है।
परिजनों ने कहा है कि हम सभी का घर खाली नहीं करवाया जाय, यदि ऐसा होता है तो यहीं जान दे देनें लेकिन यहां से जायेंगें नहीं
वहीं पीड़ित परिजनों के समर्थन में शहर के कई मौलाना साथ आये हैं मौलाना सैफ अब्बास साहेब पीड़ित परिवारजनों का समर्थन करते हुए हर मुसीबत में साथ रहने की बात कही है