मंडल आयुक्त रोशन जैकब पहुंची जनेश्वर मिश्रा पार्क के सामने पहुंचकर हो रहे नालों की सफाई की गुणवत्ता का जायजा

0
65

*लखनऊ 12मई2023*
*मंडलायुक्त डॉ रोशन जैकब ने आज नालो/ शहर की साफ-सफाई व्यवस्था का जायजा लेने के उद्देश्य निकली फील्ड पर, मौके पर उपस्थित संबंधित अधिकारियों को दे रही हैं आवश्यक दिशा निर्देश*

*सर्वप्रथम मंडलायुक्त जनेश्वर मिश्र पार्क के सामने पहुंचकर हो रहे नालों की सफाई की गुणवत्ता का जायजा लिया। उन्होंने कहा कि जो भी शेष नालों की सफाई के लिए अभी टेंडर नहीं हुआ है उसका तत्काल टेंडर कराते हुए, नालों की सफाई युद्ध स्तर पर कराया जाए। मेन पावर बढ़ोतरी और उपकरण की उपलब्धता में वृद्धि की जाए। उन्होंने संबंधित अधिकारी को निर्देश दिया कि लोहिया पार्क के अंदर बह रहे नाले का बायो-रेमीडेएशन और साफ-सफाई भी करा लें।*

*मंडलायुक्त ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि जानकीपुरम , फैजुल्लागंज में वाटर लॉगिंग के दृष्टिगत जरूरत के अनुसार पंपिंग क्षमता वृद्धि और उपकरण/मशीनरी की खरीद ससमय करा लें। जिससे समय रहते हुए वाटर लॉगिंग की समस्या से निजात दिलाया जा सके।*

*निरीक्षण के क्रम में मंडलायुक्त ने जानकीपुरम पंपिंग स्टेशन की क्षमता वृद्धि के चल रहे कार्यों का जायजा लिया। उन्होंने कहा कि समस्त कार्य युद्ध स्तर पर कराते हुए ,पंपिंग स्टेशन का कार्य ससमय पूर्ण करा लिया जाए। उक्त के पश्चात मंडलायुक्त ने छइयापुरवा जानकीपुरम में हो रहे रोड स्वीपिंग/नाले की सफाई का कार्य का भी जायजा लिया। रोड स्वीपिंग कर रही महिला कर्मी से संवाद किया और जानकारी प्राप्त किया कि आपको नगर निगम द्वारा सूट/ड्रैस उपलब्ध कराया गया है, संबंधित ने बताया कि ड्रेस मिला है।*

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here