लखनऊ मंडी परिषद के एक संयुक्त और दो उपनिदेशक निलंबित।
निर्माण कार्यों में अनियमितता और भ्रष्टाचार की नालिश पर हुआ निलंबन ।
बरेली के संयुक्त निदेशक निर्माण गोपल शंकर, वाराणसी के उपनिदेशक निर्माण रामनरेश ,
आज़मगढ़ के उपनिदेशक निर्माण हरिराम पर लगाए गए आरोप प्रथम देश का सही पाए गए वही
अलीगढ़ के उपनिदेशक नरेंद्र मालिक के खिलाफ होगी कार्रवाई।
लखनऊ के उपनिदेशक अशोक कुमार ,कानपुर के उपनिदेशक अतर सिंह के खिलाफ भी अनुशासनात्मक कार्रवाई के दिए गए निर्देश।