भूख से तड़पते बच्चे को देख मजदूर ने लगाई फांसी, कई हफ्तों से नहीं मिला था भरपेट भोजन

    0
    130

    23/5/2020

    लॉकडाउन में रोजी रोटी खो चुके कानपुर के एक श्रमिक ने भूख से तड़पता अपने बच्चे को देख फांसी लगाकर जान दे दी।
    श्रमिक ने काफी दिनों तक खाने की व्यवस्था बनाने के लिए पूरी प्रयास की, लेकिन कहीं कोई मदद नहीं मिलता देख उसने प्राण त्याग दिया।
    करीब डेढ़ महीने से उसका रोजगार खत्म हो गया था और बचे हुए पैसे भी खत्म हो गए थे, इससे श्रमिक का परिवार दाने-दाने के लिए तरस रहा है।
    मृतक विजय की पत्नी ने बताया कि वो गहने भी बेचना चाह रहा था लेकिन कहीं कोई दुकान नहीं खुलने की वजह से वो भी नहीं हो पाया।
    परिजनों और पड़ोसियों का कहना है कि अपने परिवार की इस हालत से वो काफी परेशान था, इसलिए उसने फांसी लगाकर जान दे दिया।

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here