भारत में कोरोना के 80 % मामलों में नहीं दिखे लक्षण
ऐसे मामलों का पता लगाना हमारे लिए चिंता की बात कोरोना से मरने वालों की संख्या 500 के ऊपर पहुंची।
देश में कोरोनावायरस संकट तेजी से गहरा रहा है। भारत में कोरोना संक्रमण के अब तक 17,000 से ज्यादा मामले सामने आ चुके हैं और 500 से ज्यादा लोगों की अब तक मौत हुई है। केंद्र, राज्य सरकारें और भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (ICMR) कोरोना से निपटने के लिए हर संभव प्रयास कर रहे हैं। आईसीएमआर के वरिष्ठ वैज्ञानिक रमन आर गंगाखेडकर ने एनडीटीवी को दिए साक्षात्कार में बताया कि कोरोना के 80 प्रतिशत मामलों में संक्रमण के लक्षण नहीं दिखे। यह हमारे लिए चिंता का विषय है। लॉकडाउन से फायदा के सवाल पर उन्होंने कहा कि इससे भारत को लाभ हुआ है। कोरोनावायरस से संक्रमितों की संख्या कब सबसे ज्यादा होगी इस सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि मई के दूसरे हफ्ते में ऐसा संभव हो सकता है। हमें दिशा का पता चल जाएगा।