लखनऊ 29 जनवरी 2020 उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में भी भारत बंद का पूरा असर दिखाई दे रहा है। सभी क्षेत्रों की दुकानें पूरी तरह से बंद हैं।
विशेष रूप से नक्खास, कैसरबाग, अमीनाबाद क्षेत्र की सभी दुकानें बंद हैं। दुकाने बंद कर के CAA का विरोध किया जा रहा । अमीनाबाद मार्किट में पुलिस पूरी तरह से अलर्ट है। अमीनाबाद व्यापारियों ने सभी दुकानें बंद करके विरोध दर्ज कराया मगर पुलिस जबरदस्ती दुकाने खुलवा रही है। आज 29 जनवरी को भारत बंद का आह्वान किया गया था। जिसका व्यापक असर हर जगह दिखाई दे रहा है।
भारत बंद का व्यापारियों ने सीधे तौर पर साथ दिया है। देशव्यापी बंद के ऐलान का असर राजधानी लखनऊ में पूर्ण रूप से देखने को मिला। निशातगंज, अमीनाबाद, मौलवीगंज, चौक, , नाका हिंडोला, चारबाग, आलमबाग समेत सभी बाजार पूरी तरह बंद दिखाई दिए।