भारतीय फ़राज़ ज़ैदी Covid-19 की Vaccine बनाने के लिए यूएसए में काम कर रही टीम के प्रोजेक्ट मैनेजर

    0
    125

    एक तरफ जहां पूरे भारत और पूरी दुनिया में कोरोनावायरस ने आतंक मचा रखा है वहीं पूरी दुनिया के लोगों यानी मानवता को बचाने के लिए एक भारतीय प्रोजेक्ट मैनेजर के तौर पर यूएसए में वैक्सीन खोजने में जुटा है।
    फ़राज़ ज़ैदी विस्टर इंस्टिट्यूट में प्रोजेक्ट मैनेजर है, और प्रयागराज का रहने वाला है,
    अमरीका में वैज्ञानिक कोरोना वायरस से लड़ने का टीका विकसित करने में लगे हैं, और उसकी अगुवाई कर रहें हैं, प्रयागराज के फ़राज़ ज़ैदी,
    फ़राज़ की अगुवाई मेें वैज्ञानिकों की टीम अनुसंधान कर रही है,
    विस्टार इंस्टीट्यूट बायोमेडिकल रिसर्च करता है।
    फ़राज़ ज़ैदी उत्तर प्रदेश के इलाहाबाद से हैं और दुनिया के जाने माने Research Institute The Wistar Institute , Philadelphia, USA में बतौर प्रोजेक्ट मैनेजर Covid-19 की Vaccine बनाने के लिए दिन रात अपनी टीम के साथ काम कर रहे हैं।
    फराज ने एक इंटरव्यू में बताया कि अभी वायरस को पहचानने का काम किया जा रहा है,
    बाद में डीएनए वैक्सीन बनाई जाएगी।
    इस वैक्सीन का परीक्षण कर पता लगाया जाएगा कि ये इंसानों पर कितनी कारगर साबित होती है,
    फराज का कहना है, कि हम वैक्सीन को जल्द से जल्द बनाने में सक्षम होंगे, जिसका उपयोग कोरोना संक्रमितों के इलाज में हो सकेगा।
    देश के लिए एक गर्व की बात है लेकिन कोरोना में धर्म ढूंढने वाले क्या वैक्सीन में भी धर्म ढूंढेंगे?

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here