भारतीय पैरा बैडमिंटन खिलाड़ियों के लिए आज किट का वितरण किया और टूर्नामेंट के लिए शुभकामनाएं दीं

    0
    72

    लखनऊ 26 मार्च 2021

    उत्तर प्रदेश बैडमिन्टन संघ, अध्यक्ष उत्तर प्रदेश पैरा बैडमिन्टन संघ के चेयरमैन विराज सागर दास ने भारतीय पैरा बैडमिंटन खिलाड़ियों के लिए आज किट का वितरण किया और टूर्नामेंट के लिए शुभकामनाएं दीं। विराज सागर दास ने कहा कि आगामी 30 मार्च से 04 अप्रैल तक दो साल के अन्तराल के बाद दुबई में पैरा बैडमिंटन इंटरनेशनल टूर्नामेंटन का पहला आयोजन होने जा रहा है। इस टूर्नामंेट में 27 खिलाड़ी हमारे देश का प्रतिनिधित्व करेंगे। यह टूर्नामेंट बीडब्लूएफ वल्र्ड पैरा बैडमिंटन चैंपियनशिप 2021 का क्वालीफाई इवेंट है। इस टूर्नामेंट में अच्छा प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों का चयन वल्र्ड चैंपियनशिप में हो जाएगा। उन्होने कहा कि बीबीडी यूपी बैडमिंटन अकादमी प्रतिभावान खिलाड़ियों की प्रतिभा को आगे बढ़ाने के लिए हर संभव प्रयास करती रहेगी और वह इस खेल को बढ़ावा देने के लिए सदैव तत्पर रहेंगे।

    उल्लेखनीय है कि पैरालिंपिक टोक्यो 2021 की तैयारी के लिए बीबीडी यूपी बैडमिंटन अकादमी गोमतीनगर लखनऊ में पिछले 45 दिनों से पैरा बैडमिंटन कोचिंग कैंप चल रहा था। इस कोचिंग कैंप में अर्जुन अवार्डी सुश्री पारूल परमार (वल्र्ड नं.-1), मनोज सरकार (वल्र्ड नं.-3) व प्रमोद भगत (वल्र्ड नं.-1) सहित कई विशिष्ट खिलाड़ी शामिल थे। हेड कोच भारतीय पैरा बैडमिंटन श्री गौरव खन्ना के मार्गदर्शन में आगामी पैरा बैडमिंटन इंटरनेशनल टूर्नामेंट के लिए खिलाड़ी प्रशिक्षण और तैयारी कर रहे थे।

    किट वितरण के मौके पर श्री विराज सागर दास सहित बीबीडी ग्रुप की वाइस चेयरपर्सन सुश्री सोनाक्षी दास, श्री अरूण लाल वी. असिस्टेंट डायरेक्टर स्पोर्ट्स अथारिटी आफ इण्डिया,  देवेन्द्र कौशल साईं कोच लखनऊ, श्री अरूण कुमार कक्कड़ सचिव यूपी बैंडमिंटन संघ श्री सुदरमा सिंह कोषाध्यक्ष यूपी बैडमिंटन संघ मौजूद रहे।

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here