लखनऊ 28 जनवरी 2020 भारतीय जनता पार्टी के विधायक नारायण त्रिपाठी ने किया CAA का विरोध विधायक त्रिपाठी ने कहा धर्म के नाम पर देश का बंटवारा नही किया जाना चाहिए या तो आप संविधान के साथ है या विरोध में है और यदि संविधान के हिसाब से नही चलना है तो फाड़ कर फेंक देना चाहिये
मैं गांव से आता हूं और गांव में आज आधार कार्ड नही बन रहे तो बाकी कागज सीए एनआरसी के लिए कहा से लाएंगे गृह क्लेश की स्थिति में आज गांव में एक दूसरे की तरफ देख भी नही रहे
वसुधैव कुटुम्बकम की बात होती है लेकिन धर्म के नाम बंटवारा किया जा रहा है ये गलत है
पार्टी लाइन से हटकर बयान देने पर बोले नारायण त्रिपाठी
ये मेरे दिल की आवाज है