भाजपा प्रवक्ता संबित पात्रा के बयान की निंदा- मौलाना यासूब अब्बास

    0
    149

     

    लखनऊ  16 जनवरी 2020 आल इंडिया शिया पर्सनल लॉ बोर्ड के प्रवक्ता मौलाना डॉ यासूब अब्बास ने भाजपा प्रवक्ता संबित पात्रा के बयान की भर्त्सना की। उन्होंने कहा कि सच का साथ ना देने पर पात्रा को हर जगह ज़लील होना होगा। शहीद जनरल कासिम सुलैमानी एक जांबाज अफसर थे जिन्होंने न सिर्फ ईराक और सीरिया को आई एस आई एस से मुक्त किया बल्कि नर्सों की रिहाई के मामले में भारत की भी मदद की। भारतीय नर्सों की रिहाई में शहीद जनरल सुलैमानी का बहुत अहम रोल है। उन्होंने संबित पात्रा के बयान की निंदा करते हुए कहा कि ज़ुल्म और झूठ के खिलाफ उनकी आवाज हमेशा बलंद रहेगी।

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here