लखनऊ दिनांक 30/11/ 2019 को जब मैंने हरदोई रोड ठाकुरगंज पर स्थिर दूध मंडी को लखनऊ नगर निगम जॉन-6 द्वारा यातायात में बाधा आने की वजह से स्थाई रूप से हटाने की कार्रवाई को पढ़ा तो मेै मन से लखनऊ नगर निगम के अधिकारियों कर्मचारियों का धन्यवाद करता हूँ पर शाम से लेकर देर रात तक दुबग्गा चौराहे से चौक मंडी क्रॉसिंग तक मैरिज लॉन,मैरिज हॉल द्वारा जाम लगता, इस जाम में देर रात अनेकों एंबुलेंस, यात्री गढ़ घंटों फंसे रहते हैं।
इस जाम के जितने दोषी यह मैरिज हॉल-लॉन वाले हैं उतने ही बैंड बाजा से उठने वाली बाराते जो घंटों रोड पर डांस व प्रतिबंधित पटाखों का इस्तेमाल करते हैं एंबुलेंस और राहगीरों को निकलने का रास्ता नहीं देती इस पर भी नियम लगाने की आवश्यकता है ताकि रोड पर यातायात बाधित ना हो